राष्ट्रीय गोकुल मिशन
राष्ट्रीय गोकुल मिशन यह योजना दिसम्बर 2014 से लागू की गई है । वैज्ञानिक विधि एवं आनुवांशिक अध्ययन (जैनेटिक अध्ययन )के माध्यम से स्वदेशी नस्लों के गौ वंश के विकास और संरक्षण के लिए 2025 करोड़ रूपए के बजट साथ शुरु किया गया है।
उद्देश्य :
- पशुओं की स्वदेशी नस्लों का विकास और संरक्षण।
- स्वदेशी नस्लों के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम ताकि आनुवांशिक संरचना में सुधार हो सके।
- रोग मुक्त उच्च अनुवांशिक गुणता वाले बैलों का वितरण।
- किसानों को घर पर गुणवत्तापूर्ण कृत्रिम गर्भाधान सेवाओं की व्यवस्था करना।
लाभान्वित वर्ग :
- इस योजना से सभी वर्गों के किसान लाभान्वित होंगे।