प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 13 जनवरी 2016 को योजना का अनावरण किया था। भारत किसानों का देश है जहाँ ग्रामीण आबादी का अधिकतम अनुपात कृषि पर आश्रित है। यह योजना उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं। साथ ही खराब मौसम, प्राकृतिक आपदाओं , कीटो और रोगों के कारण अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वितीय सहायता प्रदान की जाएगी।
उद्देश्य :
- किसानों की खेती में रूचि बनाये रखना तथा स्थायी आमदनी उप्लब्ध कराना।
- किसानों को फसलों में होने वाले नुकसान व चिंताओं से मुक्त कराना और लगातार खेती करने के लिए किसानों को बढ़ावा देना।
- कृषि को विकसित और प्रगतिशील बनाना।
- देश के किसानों को सशक्त बनाना।
लाभान्वित वर्ग :
- इस योजना से सभी वर्ग के किसान लाभान्वित होंगे।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देश के किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान का बीमा दिया जायेगा।
- किसानों द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए 2% एवं सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाना है। वाणिज्य और बागवानी फसलों में प्रीमियम 5% निर्धारित किया गया है।