राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम
इस योजना के तहत पाम ऑयल की नर्सरी लगाने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में 15 हेक्टेयर तक की नर्सरी के लिए
80 लाख रूपए देने की योजना है, वहीं अगर पूर्वोत्तर भारत के लिए किसान 15 हेक्टेयर में नर्सरी लगाते हैं तो उन्हें 1 करोड़ रूपए की सहायता दी जाएगी।
उद्देश्य :
- घरेलु खाद्य तेल की कीमतों को कम करना जो महँगे पाम ऑइल के आयात से तय होती है।
- वर्ष 2025-26 तक पाम ऑइल का घरेलू उत्पादन तीन गुना बढ़कर 11 लाख मीट्रिक टन करना।
- इस मिशन में वर्ष 2025-26 तक पाम ऑइल की खेती के क्षेत्र को 10 लाख हेक्टेयर और वर्ष 2029-30 तक 16.7 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाना शामिल है।
लाभान्वित वर्ग :
- इस योजना से सभी वर्ग के किसान लाभान्वित होंगे।